gtag('config', 'UA-178504858-1'); शपथ ग्रहण - दुद्धी के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

शपथ ग्रहण – दुद्धी के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा

  • दुद्धी नगर को सुंदर और उत्तम नगर बनाएंगे।

दुद्धी – सोनभद्र ⁄ जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात 

दुद्धी सोनभद्र| स्थानीय तहसील प्रांगण रामलीला मंच पर शनिवार की दोपहर 3 बजे से भव्य कार्यक्रम के बीच दुद्धी नगर पंचायत के नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन तथा सभी 11 वार्डों से नवनिर्वाचित सभासदों को पद व गोपनीयता की शपथ उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह द्वारा दिलाई गई |

उपजिलाधिकारी ने सर्वप्रथम नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई तत्पश्चात वार्ड 1 से बीजेपी से नवनिर्वाचित सभासद निरंजन कुमार ,वार्ड 2 से बीजेपी नवनिर्वाचित सभासद रंजना देवी , वार्ड 3 से बीजेपी से नवनिर्वाचित सभासद सरोज देवी , वार्ड 4 से नवनिर्वाचित सभासद राकेश आजाद , वार्ड 5 से नवनिर्वाचित सभासद शहनवाज खान , वार्ड 6 से बीजेपी से नवनिर्वाचित सभसाद प्रेमनारायण सिंह मोनू , वार्ड 7 से नवनिर्वाचित शबनम ,वार्ड 8 से बीजेपी से नवनिर्वाचित धीरज जायसवाल, वार्ड 9 से बीजेपी से नवनिर्वाचित सभासद काननबाला ,वार्ड 10 से आमेश सिंह , वार्ड 11 से मो0 शाहिद को एक साथ पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई|इससे पूर्व कार्यक्रम की प्रारम्भ में मुख्य अतिथि विधायक रामदुलार गोंड ,ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से भारत माता ,पंडित दीनदयाल व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को गति दी गयी इसी क्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम व मोमेंटो भेंट की गई| मुख्य अतिथि विधायक राम दुलार गोंड ने अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार से आप लोगों ने पहली बार नगर पंचायत में कमल खिलाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाई है इसके लिए नगर पंचायत दुद्धी को उत्तम नगर पंचायत बनाने का हम संकल्प लेते है।जिस तरह से 42 वर्ष बाद आपने विधान सभा भेजकर मुझे सेवक चुना उसी तरह आपने कमलेश मोहन को भारी मतों से जिताया है |
हम आपसे वादा करते है कि नगर पंचायत दुद्धी के विकास में कोई रोड़ा नहीं आएगा मैं मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अलग से धन लाकर यहां विकास कराएंगे,हम बात नहीं काम कराएंगे|

निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि ने कहा कि विशेष परिस्थितियों में मेरा कार्यकाल गुजरा।मेरा आधा कार्यकाल कोरोना जैसे महामारी में ही गुजरा |कहा कि फिर भी वे नगर के साफ सफाई और अपने दायित्वों को लेकर सचेत रहे।उन्होंने कहा कि जनता को भी गंदगी के प्रति जागरूक होना पड़ेगा तभी मेरा शहर खूबसूरत रहेगा।नगर पंचायत का दायित्व है साफ सफाई बिजली पानी आदि की व्यस्था देना।आम जनता अपनी समस्या सभासद को बताए ताकि उनके माध्यम से नगर पंचायत अध्यक्ष को सूचना मिले l मीडिया द्वारा समाचार पत्रों द्वारा नगर पंचायत के कमियों को उजागर कर मार्गदर्शन पर बधाई दी l
नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने कहा कि आपने डबल इंजन सरकार में एक इंजन और जोड़ दिया है। हम आपसे वादा करते है कि दुद्धी का विकास बिना भेदभाव के होगा।दुद्धी में पहली बार कमल खिलाकर आपने जिम्मेदारी दी है उसका निर्वहन करेंगे|
कहा कि दुद्धी में बाई पास रोड़ बनवाकर नगर को जाम से मुक्त कराएंगे सर्वे शुरू है।बढ़नी नाला को सुंदर पार्क , वार्ड के सभी सड़कों को नया बनवाया जाएगा। नगर के सभी सोलर लाइट को सही करवाना प्राथमिकता है ।

स्टेट की जमीन को टाउन एरिया में विलय कराऊंगा और बस स्टैंड बनवाऊंगा ,रजखड़ ग्राम में प्रस्तावित ट्रामा सेंटर को पुनः लाने का प्रयास करूंगा ,विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए वे सदैव प्रयासरत रहेंगे|नगर पंचायत में पेड़ो को लगाकर नगर को हरा भरा बनवाया जाएगा|
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष,ओमप्रकाश दुबे , अनिल सिंह गौतम, दिनेश अग्रहरी , पूर्व जिला जज राजन चौधरी , ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी, पन्ना लाल जायसवाल ,विनोद जायसवाल डॉक्टर लवकुश प्रजापति,संतोष जायसवाल ,जिलामंत्री दिलीप पांडेय , रामेश्वर प्रसाद राय नगर निकाय संयोजक,मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह उर्फ बबलू सिंह , भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, सिविल बार अध्यक्ष रामलोचन तिवारी, दुद्धी बार संघ अध्यक्ष रामपाल जौहरी ,मनोज मिश्रा ,राजन श्रीवास्तव, पूर्व नगर अध्यक्ष गोपाल दास जायसवाल कमल कुमार कानू ,कमलेश सिंह कमल, सूरजदेव सेठ ,ईश्वर प्रसाद निराला ,कन्हैया अग्रहरी , सुरेंद्र अग्रहरी , सुरेंद्र गुप्ता , देव नारायण जायसवाल, चंद्रिका प्रसाद ,भोला प्रसाद आढ़ती ,जवाहर अग्रहरी ,सीओ दद्दन प्रसाद गोंड, इओ भारत सिंह शहीद नगर पंचायत दुद्धी के सम्मानित मतदातागण मौजूद रहें | कार्यक्रम का संचालन दिनेश अग्रहरी ने किया l शपथ ग्रहण उपरांत नगर अध्यक्ष एवं सभासद गणों ने नगर पंचायत कार्यालय जाकर कार्यभार ग्रहण किया l

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close