डाला⁄ सोनभद्र –  अनिल कुमार अग्रहरि– सोनप्रभात 

डाला सोनभद्र – स्थानीय डाला नगर पंचायत के रामलीला मैदान में आज समाजवादी पार्टी की नगर पंचायत अध्यक्षा का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी एक दिन पूर्व से ही बड़े जोर शोर से शुरू हो गया था।आज 12 बजे से रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होना था वो कुछ विलम्ब से शुरू हुआ।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाज कल्याण मंत्री संजीव सिंह गौड़,सदर विधायक भूपेश चौबे, पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा,सपा जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव,आदि सपा तथा भाजपा के नेता मौजूद रहे जिन्होंने नगर पंचायत अध्यक्षा को गुलदस्ता भेंट कर अभिवादन किया।उप जिलाधिकारी ओबरा ने नगर पंचायत अध्यक्षा फुलवंती कुमारी को शपथ दिलाया उसके बाद सभासदों को शपथ दिलाया गया।नव सृजित पंचायत की अध्यक्षा फुलवंती कुमारी ने जनता का आभार जताया तथा डाला के विकास में सभी को साथ लेकर बढ़ने का भरोसा भी दिलाया।

नव सृजित पंचायत के लिए चुनौतियां

डाला के नगर पंचायत बनने के बाद से ही क्षेत्र में खास तौर से युवा वर्ग का खेल के मैदान के मांग के लिए एक लम्बे समय से संघर्ष किया जा रहा है, ऐसे में नगर पंचायत अध्यक्षा फुलवंती कुमारी को इस पर विशेष ध्यान देना होगा। वहीं नगर पंचायत में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भी लोग मांग करते आ रहे हैं, ऐसे में क्षेत्र में एक सरकारी इंटर कालेज व स्वास्थ्य केंद्र जैसे विषय क्षेत्र के लिए आवश्यक हैं। तो वहीं नगर पंचायत बनने के बाद से हुए विकास कार्यों की स्थिति जांच तथा कमियों पर क्या पहल होता है यह तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा। अब तो यह विकास कार्य की रफ्तार नवसृजित पंचायत की अध्यक्षा फुलवंती कुमारी के हाथ में जनता ने सौंप दी है। जो  डाला के विकास की दशा और दिशा को किस ओर ले जाती हैं यह देखना होगा।

इस मौके पर सभी वार्डों के सभासदों में ज्ञान देवी, अविनाश देव पांडे,संतोष कुशवाहा,शबाना खान, बलबीर,नितेश कुमार, विशाल कुमार,आशा देवी, दीक्षा पटेल,बिंदु सिंह व सपा जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय यादव, पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा,अनिल यादव,सुनील सिह,मंगल जयसवाल,पारस,सईद,संतोष उर्फ बबलू, दिपक दुबे,मुकेश जैन,आमिल बैग आदि लोग मौजूद रहे।