अन्यक्राइममुख्य समाचार
सर्पदंश से युवक की मौत परिवार में मचा कोहराम
संवाददाता -संजय सिंह
चुर्क चौकी क्षेत्र के साहिजन खुर्द गांव में बीती रात्रि एक युवक की सर्पदंश से मौत हो गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार चुर्क चौकी क्षेत्र के सहिजन खुर्द गांव में लालबहादुर पुत्र बंधु हरिजन उम्र 17वर्ष दरबे में कुछ मुर्गी पाल रखा है रात में जब उसकी मुर्गी चिल्लाने लगी तब युवक को दरबे में कुछ जानवर घुसे होने का आभास हुआ उसे पकड़ने के
लिए जब मुर्गी दरबा के अन्दर हाथ डाला तभी अन्दर घुस कर बैठे सर्प ने उसके हाथ में डंक मार दिया परिवार वालों को इसकी जानकारी मिलते ही उसे इलाज हेतू जिला अस्पताल लोढ़ी लेकर गये जहां इलाज के दौरान मौत हो गई मौत होने पर परिवार में कोहराम मच गया परिवार के लोग उसे घर ले आए तथा नदी में प्रवाहित कर दिए