हिंदी पत्रकारिता दिवस पर 30 मई को होगी संगोष्ठी।
सोनभद्र / राजेश पाठक – सोन प्रभात
- उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को किया जाएगा सम्मानित।
- मीडिया फोरम ऑफ इंडिया (न्यास) जिला इकाई सोनभद्र ने राबर्ट्सगंज नगर के उरमौरा स्थित डिजायर होटल सभागार में किया है आयोजन
फोटो: मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास।
सोनभद्र। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर 30 मई, दिन मंगलवार को पत्रकारों की प्रमुख संस्था मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास की जिला इकाई के तत्वाधान में संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। यह आयोजन राबर्ट्सगंज, उरमौरा स्थित होटल डिजायर सभागार में सुबह साढ़े 10 बजे से वरिष्ठ पत्रकार एवं न्यास के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी की अध्यक्षता में किया गया है। जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित भी किया जाएगा।
यह जानकारी मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास, जिला इकाई सोनभद्र के जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार श्रीवास्तव व महामंत्री पंकज देव पांडेय ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी हिंदी पत्रकारिता दिवस पर संगोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें हिंदी पत्रकारिता एवं पत्रकारों के सम्मान व सुरक्षा के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी। यह आयोजन वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र तथा पत्रकार हाजी सलीम हुसैन की देखरेख में उरमौरा स्थित होटल डिजायर सभागार में सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू किया जाएगा। जिसमें जिले भर के पत्रकार संगठनों से जुड़े पत्रकार जुटेंगे और अपना विचार व्यक्त करेंगे। न्यास के जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार श्रीवास्तव ने पत्रकार साथियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।