दुर्भाग्य – मंडलायुक्त के खनन क्षेत्र पर पहुंचने के बाद डीएफओ नें जाना खनन क्षेत्र का हाल,कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति अब तक होता रहा।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। वन विभाग रेणुकूट के डीएफओ ने आज दोपहर में कनहर नदी क्षेत्र का दौरा कर हाल जाना। डीएफओ ने बताया कि अपने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वन क्षेत्र में कहीं भी खनन की शिकायत नहीं होनी चाहिए अगर किसी के द्वारा खनन किया जाता है तो उसे तत्काल प्रभाव से सख्त कार्रवाई करते हुए रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि पूरे कनहर नदी क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का हाल जाना और वन क्षेत्र में अवैध खनन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं अगर किसी अधिकारी की संलिप्तता पाई जाएगी तो उनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे फॉरेस्ट क्षेत्र से किसी प्रकार का खनन नहीं किया जा रहा है। डीएफओ अपने टीम के अधिकारियों के साथ क्षेत्र भ्रमण किया भ्रमण के दौरान सब ठीक-ठाक पाया गया।