मुख्य समाचार
ग्यारह हजार हाइटेंशन तार गिरने से तीन भैंस मरी।
सोनभद्र-सोनप्रभात-वेदव्यास सिंह मौर्य
जिले के मांची थाना मोड़ पर ग्यारह हजार किलो वाट का तार टुटकर गिरने तीन भैंस मर गई हैं। बतादें कि मांची थाना क्षेत्र के मांची निवासी राकेश पुत्र संतू गुर्जर की भैंस रात्रि में जंगल में चर रही थी कि ग्यारह हजार किलो वाट का तार टुटकर जमीन गिर गया था । जैसे जैसे भैंस आती गई बिजली की चपेट में मरती गई।शेष भैंस तीनों की छटपटाहट देखकर पीछे भाग गयीं।तब तक तीन भैंस मर चुकी थी। नगवां विकास खण्ड में बहुत ही पुरानें समय से बिद्युतिकरण हुआ है। सभी तार जर्जर हो चुके हैं।आये दिन टूटकर गिरते रहते हैं।मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जा चुके हैं लेकिन हालात जस की तस है।अब तक दर्जनों पशुओं की मौत हो चुकी है। जिला संवाददाता सोनभद्र।