gtag('config', 'UA-178504858-1'); स्मार्टफोन टैबलेट का सदुपयोग प्रतिभा का परिष्करणकर देश प्रदेश का करें युवा नाम रौशन - कमलेश मोहन चेयरमैन - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

स्मार्टफोन टैबलेट का सदुपयोग प्रतिभा का परिष्करणकर देश प्रदेश का करें युवा नाम रौशन – कमलेश मोहन चेयरमैन

  • 177 छात्र छात्राओं को गणेशदत्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में स्मार्टफोन टैबलेट हुआ वितरण।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र गणेश दत्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ग्राम मल्देवा में प्रदेश सरकार के पहल पर 177 तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन टैबलेट का वितरण हुआ l कार्यक्रम कें मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित लोकप्रिय चेयरमैन कमलेश मोहन ने कहा कि युवा मोबाइल का सदुपयोग कर अपनी प्रतिभा को निखारे और देश प्रदेश का नाम रौशन करें l प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं को आत्मनिर्भर के लिए तकनीक शिक्षा को बढ़ावा दे रहे l पर्यावरण के क्षेत्र में बृहद पैमाने पर वृक्षारोपण के लिए प्रबंधक को बधाई दी और युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण का सुझाव दिया l विशिष्ट अतिथि क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद राय ने कहा कि बदलते परिवेश में अब सैटेलाइट के माध्यम से डिजिटल वार की ओर विश्व बढ़ रहा जिसमें नाशा कें भारतीय वैज्ञानिकों नें तकनीक में प्रतिभा का लोहा मनवाया है l युवा इसका सही सदुपयोग करें।

विशिष्ट अतिथि जिला मंत्री दिलीप पांडेय ने कहा कि विश्व में यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी ने भारत का सिर ऊंचा किया है l अभी ऑस्ट्रेलिया में अपने संबोधन में विश्व में भारत के कद का एहसास कराया हैं l मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह नें कहां की वैश्विक महामारी करोना में भी घर बैठे बच्चे ने कैसे तकनीकी शिक्षा के माध्यम से शिक्षा ग्रहण किया l विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रबंधक प्रकोष्ठ संयोजक जितेन्द्र चन्द्रवंशी ने कहा कि स्मार्टफोन टैबलेट के माध्यम से प्रतिभा का परिष्करण कर युवा आसमान की बुलंदियों को छू सकता है l संचार क्रांति और तकनीक के माध्यम से युवाओं का उज्जवल भविष्य हो ऐसी शुभकामनाएं ज्ञापित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पर्यावरण चिंतक विद्यालय के प्रबंधक डॉ लवकुश प्रजापति ने कहा कि स्मार्टफोन टैबलेट एक ऐसा वेपन है जिसका सदुपयोग से कई सारी प्रगतिशीलता कें संभावनाओं का द्वार खुलेगा और दुरुपयोग से पतन की ओर व्यक्ति चला जाएगा l सरकार प्रत्येक क्षेत्र में कार्य कर रही है और तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा के लिए स्मार्टफोन टैबलेट युवाओं को प्रदान किया जा रहा है जिससे आधुनिक भारत का निर्माण हो सके l तत्पश्चात सभा के समापन की घोषणा अध्यक्ष द्वारा की गई।

मंच का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार यादव द्वारा किया गया। इस मौके पर तकनीकी शिक्षा प्रदाता अध्यापक रामनिवास त्रिपाठी, अरुण कुमार तिवारी, विक्रांत कुमार सहित इम्तियाज अहमद, हेमंत कुमार आदि मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close