रेणुकूट से जोरुखाड़ लौट रहे बाइक सवार की ग्राम बीडर वाहन कें चपेट में आने से हुआ घायल।

- स्थानीय ग्रामीण एवं मीडिया के सहयोग से पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच घायल को पहुंचाया अस्पताल।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। हिंडालको रेणुकूट से ग्राम जोरूखाड़ विंढ़मगंज लौट रहे श्रमिक की ब्रेड के वाहन के चपेट में आने से दुर्घटना हो गई। मिथिलेश कुमार यादव उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र रामजी यादव निवासी ग्राम जोरुखाड़ पोस्ट घिवही विंढमगंज सोनभद्र का ग्राम बीडर में ब्रेड बेचकर लौट रहें वाहन की चपेट में आने से घायल हुआ।

घटना पर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ब्रेड वाहन को खड़ा कराया, तत्पश्चात मीडिया व ग्रामीण के सहयोग से सूचना कोतवाली दुद्धी व कस्बा चौकी दुद्धी को दी गईं l पुलिस की सक्रियता से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी सुभाष चंद्र राय घायल को पुलिस वाहन में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचे l तत्पश्चात एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच चुकी थी l अस्पताल पहुंचने पर मरीज बोल चाल रहा था l शराब पीकर वाहन चलाने की बात मोटरसाइकिल सवार ने कहीं। किसी अनहोनी की आशंका से पुलिस क्षेत्राधिकारी दद्दन प्रसाद गौड़ व कस्बा इंचार्ज दुद्धी संजय सिंह भी अस्पताल पहुंचे। घायल मरीज खतरे से बाहर था। शराब के नशे के कारण जीवन की इहलीला समाप्त होते युवक का बचा।
