मुख्य समाचार
स्कूटी सवार अनियंत्रित होकर टिपर में मारा टक्कर घायल।
डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत डाला बारी में आज सोमवार को रमेश पांडेय के मकान के सामने स्कूटी सवार ने टीपर में मारी टक्कर और गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार रामपति उम्र लगभग (50) वर्ष पुत्र बाजी निवासी डाला चढ़ाई स्कूटी से डाला जा रहे थे की अनियंत्रित होकर टीपर में पीछे से टक्कर मार कर घायल हो गए। जिसके उपरांत स्थानीय लोगों के मदद से घायल को नजदीकी चिकित्सालय ले जाया गया जहां घायल को एंबुलेंस से चोपन अस्पताल भेज दिया गया वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची डाला चौकी इंचार्ज राजेश प्रताप सिंह ने जांच में पड़ताल में जुटे।