30 मई – जानिए आखिर क्यों मनाया जाता है “हिन्दी पत्रकारिता दिवस”।

संपादकीय लेख:- यू.गुप्ता / सोन प्रभात
हिन्दी पत्रकारिता के सभी मार्गदर्शक,अग्रज, मित्रों, एवं नवांकुरित पत्रकार बंधुओं को हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आप सभी को “सोन प्रभात न्यूज़ चैनल” की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं।
हिंदी पत्रकारिता दिवस हर साल 30 मई को मनाया जाता है। इसी दिन सन 1826 को हिंदी भाषा का पहला अखबार “उदन्त मार्तण्ड” प्रकाशित होना शुरू हुआ था। यह हिंदी भाषा का पहला अखबार था उदन्त मार्तण्ड। इसका अर्थ होता है “समाचार-सूर्य”। यह भारतीय उपमहाद्वीप का पहला अखबार था।

आर्थिक समस्याओ के चलते इसके कुल 79 अंक ही प्रकाशित हो पाए थे। इसे हिंदी भाषा का पहला अखबार माना जाता है। लेकिन यह ब्रज और खड़ी बोली के मिश्रित रूप में उस समय छपता था।
इस सप्ताहिकी ने अंग्रेजों की नाक में इस कदर दम कर दिया था कि उसका प्रकाशन डेढ़ वर्ष से अधिक न हो सका। इसके साप्ताहिक के प्रकाशक एवं संपादक पं. युगल किशोर शुक्ल जी ने आज ही के दिन 30 मई 1826 को “उदन्त मार्तण्ड” का पहला अंक प्रकाशित किया था।
यह अखबार ऐसे समय में प्रकाशित हुआ था, जब हिंदी भाषी लोगो को अपने भाषा के पत्र की आवश्यकता महसूस हो रही थी। वह ऐसा दौर था जब भारत माँ को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त करने का बीड़ा पत्रकारिता ने अपने कंधों पर उठाया था।

देश की आजादी से लेकर, साधारण आदमी के अधिकारों की लड़ाई तक, हिंदी भाषा की कलम से इंसाफ की लड़ाई लड़ी गई थी। धीरे-धीरे वक्त बदलता रहा और पत्रकारिता के मायने और उद्देश्य भी बदलते गये, लेकिन हिंदी भाषा से जुड़ी पत्रकारिता में लोगों की दिलचस्पी कम नहीं हुई, क्योंकि इसकी एक खासियत यह भी रही है कि इस क्षेत्र में हिंदी के बड़े लेखक, कवि और विचारक भी सामने आये और हिंदी के बड़े लेखकों ने संपादक के रूप में अखबारों की भाषा को सरल- सहज रूप देते हुए कभी उसके जड़ों से कटने नहीं दिया।

जिसके परिणामस्वरूप आज का दिन हिन्दी पत्रकारिता का उद्भव कहलाया, और हम आज हिन्दी पत्रकारिता दिवस बनाते है | प्रत्येक मंगलवार को प्रकाशित होने वाले इस साप्ताहिक अखबार को पढ़ने के लिए लोग बहुत ही उत्सुक रहते थे।
हिंदी से जुड़े हैं जन-जन भारतवासी,
पूरी दुनिया की खबर मिलती हिंदी में,
अलख जगाती हिंदी भाषा।
सत्यता, न्याय को निष्पक्ष सामने रखती,
हिंदी पत्रकारिता!!
आज 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस अवसर पर “सोन प्रभात न्यूज़ चैनल” की तरफ से आप सभी को हिंदी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई ।