सोनभद्र के इस गांव में जब दिखा मगरमच्छ, मचा हड़कंप।

डाला /अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- वन प्रभाग ओबरा क्षेत्र के अंतर्गत डाला बाड़ी गांव में बिती रात लगभग चार फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई देते ही क्षेत्र में मचा हड़कंप। कई घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पकड़ा गया मगरमच्छ।

मंगलवार के बिती रात को लगभग साढ़े दस बजे वन प्रभाग ओबरा क्षेत्र के अंतर्गत डाला बाड़ी श्याम नारायण गोंड के पुराने मकान से लगभग सौ मीटर नाला के तरफ मगरमच्छ दिखाई देते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह मामला क्षेत्र में आग तरह फैल गई देखते देखते स्थानियो का भीड़ इकठ्ठा हो गया। जिसके उपरांत स्थानीय लोगों ने डायल 112 नम्बर पुलिस सहित वन विभाग को सूचना दी गई । वहीं क्षेत्रीय वन अधिकारी के निर्देशन में मौके पर पहुंची टीम ने स्थानियो लोगों के मदद से लगभग साढ़े तीन घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद लगभग तीन से चार फीट लंबा मगरमच्छ पड़ लिया गया जिसके बाद सोन नदी के सुरक्षित स्थान पर मगरमच्छ छोड़ दिया गया।

इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी अधिकारी इंद्रजीत पाल ने बताया कि गर्मी और उमस के कारण जीव जंतु बाहर निकलते हैं इसी दौरान कुछ जन्तु रास्ता भटक जाते हैं। और उपरोक्त की तरह मामला प्रकाश में आ जाता है वहीं सूचना पाकर डायल 112 नम्बर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर सहयोग प्रदान किया।
इस दौरान वन विभाग टीम में अंकित कुमार सिंह वन रक्षक, अनिल कुमार सिंह वन रक्षक, इरफान खान वन रक्षक,हरि यादव माली, रामचन्द्र क्षेत्रीय सहायक शामिल रहे।