मुख्य समाचार
आर्यावर्त बैंक शाखा प्रबंधक की अनियंत्रित कार घर में घुसी, बाल बाल बचे।

लिलासी – सोनभद्र / आशीष गुप्ता / सोन प्रभात
म्योरपुर विकासखंड अंतर्गत सागोबांध स्थित आर्यावर्त बैंक शाखा प्रबंधक आनंद प्रकाश की अनियंत्रित कार बभनी विकासखंड के धनखोर गांव में एक कच्चे मकान में घुस गई।

राहत की बात रही कि किसी को कोई नुकसान नही हुआ, कार का एयर बैग खुल जाने के कारण कार चालक भी सही सलामत रहे। शाखा प्रबंधक ने बताया कि पलक झपकने के कारण कार अनियंत्रित हो गई जिसमे बड़ा हादसा होने से बचा।

कार चालक आर्यावर्त बैंक सागोबांध में शाखा प्रबंधक हैं, रात भर रांची से सफर करने के बाद दुद्धी से बैंक पर जा रहे थे, जिस दौरान कार अनियंत्रित हो गई। कार का एयर बैग खुल जाने से कोई जान की क्षति नही हुई।
