gtag('config', 'UA-178504858-1'); गोली काण्ड डाला में अमर शहीदों की 32 वीं पुण्यतिथि सांकेतिक चक्का जाम के दी गई सच्ची श्रद्धांजलि - सोन प्रभात लाइव
अन्यक्राइममुख्य समाचार

गोली काण्ड डाला में अमर शहीदों की 32 वीं पुण्यतिथि सांकेतिक चक्का जाम के दी गई सच्ची श्रद्धांजलि

सोनभद्र/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात

डाला सोनभद्र- प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री व सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के कार्यकाल में डाला गोलीकांड में मारे गए अमर शहीदों की 32 वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को सैकड़ों लोगों ने वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर सांकेतिक चक्का जाम कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। डाला तेरा यह बलिदान, याद करेगा हिंदुस्तान के नारे से आसपास का क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।
वक्ताओं ने कहा कि यहां पर आज ही के दिन पुलिस की बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज व गोली से एक छात्र समेत नौ लोग शहीद हो गए थे इन सभी शहीदों ने हजारों लोगों के साथ उत्तर प्रदेश सीमेंट निगम की डाला,चुनार, चुर्क, सीमेंट फैक्ट्री को प्राइवेट

सेक्टर में तत्कालीन सीएम मुलायम सिंह यादव द्वारा बेचे जाने का विरोध कर रहे थे इस दौरान मुखिया के इशारे पर तत्कालीन डीएम ने सुरक्षा जवानों से आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज समेत ताबड़तोड़ पुलिस से गोली चलवा दिया था। यह घटना डाला की धरती पर 32 वर्ष पूर्व घटी थी गोली कांड की घटना प्रदेश ही नहीं केंद्र सरकार को हिला कर रख दी थी इस गोलीकांड की याद आते ही डाला के हजारों नगर वासियों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं देश भर में अपने हक के लिए संघर्षरत वीरगति को प्राप्त हुए कर्मचारियों के इतिहास में डाला सीमेंट कर्मचारियों के अमर शहीदों का नाम आज भी बड़ी श्रद्धा व गौरव से लिया जाता है उन्हीं की याद में प्रत्येक वर्ष 2 जून को शहीदों की पुण्यतिथि नगर वासियों द्वारा मनाई जाती है इस गोलीकांड में एक छात्र एवं आठ कर्मचारी शहीद हो गए थे गोलीकांड के समयानुसार तीन बजकर बीस मिनट पर राजमार्ग पर वाहनों को रोककर सांकेतिक जाम किया गया इसके बाद उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की स्मारक पर माला फूल चढ़ाकर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की ।संचालन वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र नीरव ने किया।

शहीद — डाला गोलीकांड में निगम के कर्मचारी रामप्यारे कुशवाहा ,शैलेंद्र कुमार राय, सुरेंद्र दुबे, बालगोविंद” रामधारी ,रामनरेश राम ,नंद कुमार गुप्ता ,दीनानाथ एवं छात्र राकेश उर्फ जयप्रकाश त्रिपाठी शहीद हो गए थे इसके अलावा सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे।
शहीद परिवार ने की पूजा – शहीदों की याद में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद हुए परिवार जनों ने सुबह से मंत्रोचार के साथ पूजा प्रारंभ कराया गया जिसमें सुबह से दुर्गा सप्तशती पाठ’ हरि कीर्तन किया गया। वहीं शाम को सुंदर काण्ड करवाया जायेगा
इस अवसर पर सदर विधायक भूपेश चौबे नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष फूलवंती कुमारी,ओमप्रकाश तिवारी, संतोष कुमार उर्फ बबलू, राजेश द्विवेदी राम जी दुबे, गायत्री तिवारी, मुकेश जैन, सत्य प्रकाश उर्फ राजू मिश्रा मगला प्रसाद जयसवाल शिव प्रकाश उर्फ धारे शुक्ला महावीर आलोक कुमार धीरेंद्र प्रताप सिंह संदीप सिंह पटेल, अवनीश पांडेय, बृजेश तिवारी, शिवकुमार,अहमद, देवनाथ चंद्र वंशी, अनिकेत श्रीवास्तव अंशु पटेल चंद्र शेखर सिंह लक्ष्मण कुशवाहा हरिश्चंद्र सिंह निवास यादव बलवीर चंद्र वंशी, के साथ नगर के सैकड़ों लोगों मौजूद रहे।
वहीं कार्यक्रम में ओबरा उपजिलाधिकारी प्रभाकर सिंह, चोपन थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह, डाला चौकी इंचार्ज राजेश प्रताप सिंह सहित मय फोर्स व पीएससी बल सुरक्षा के दृष्टिगत मौजूद रहे।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Sonbhadra News Today