gtag('config', 'UA-178504858-1'); बिना परमिट कोरगी बालू साइट से निकाली जा रही बालू, लॉ एंड ऑर्डर ताक पर, दलालों की चांदी। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

बिना परमिट कोरगी बालू साइट से निकाली जा रही बालू, लॉ एंड ऑर्डर ताक पर, दलालों की चांदी।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात


दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत कोरगी बालू साइट से कानून को ताक पर रखकर पिछले 2 दिनों से बीना परमिट के बालू का उठान किया जा रहा है , स्थानीय प्रशासन खान विभाग, वन विभाग कुंभकरणीय निद्रा में सो रहे l साइट पर रहने वाले सूत्रों ने बताया कि 31 मई से परमिट का पोर्टल किन्ही कारणों से बन्द है ,अभी गाड़ी को बिना परमिट ही बालू लोड कर साइट से निकाला जा रहा है ,गुरुवार को 80-85 गाड़ी बिना परमिट ही बालू लोड कर नदी से निकाली गई | वहीं शुक्रवार को भी पूरे दिन बिना परमिट का बालू लोड कर नदी से निकाला गया | जिससे कई लाख रुपये की राजस्व की क्षति बताई जा रही है | एक वाहन स्वामी ने बताया कि कोरगी साइट की परमिट पोर्टल 31 तारीख से ही बन्द है केवल डब्लू टी लोडिंग चालू है | आखिर इतनी गाड़ियां बिना परमिट रवन्ना कें सुदूर क्षेत्रों तक कैसे जा रही है यह गंभीर जांच का विषय है।

कोरगी बालू साइट पर बालू लोड करती पोकलेन|

पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने इसे विभागीय मिलिभगत करार दिया है ,जिससे सरकार की जीरो टॉलरेंस की खनन नीतियों पर पलीता लगाया जाना बताया है l इस मामले में ज्येष्ठ खान अधिकारी आशीष कुमार ने अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि साइट संचालक ने किश्त नही जमा की होगी तो पोर्टल बंद किया गया होगा ,बिना परमिट गाड़ी नही निकल रही होगी ,फिर भी गाड़ी लोडिंग की जा रही होगी तो पता करता हूं l नदी के आसपास के ग्रामीणों की माने तो 31 मई से ही फॉर्मेट बंद कर दिया गया उसके बावजूद बड़े पैमाने से नदी का खनन कर ट्रकों के माध्यम से अन्यत्र भेजा जा रहा है। हर दिन सरकार का लाखों रुपए का राजस्व का नुकसान हो रहा है। उधर उप जिला अधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सूत्रों की माने तो कई सिंडिकेट के दलाल इस धंधे से जुड़े हुए हैं। जो प्रशासन का ध्यान भटकाने में लगे हुए रहते हैं l जबकि विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को पर्यावरण चिंतक कोरगी में सांकेतिक धरना देने जा रहे हैं l सूत्रों की मानें तो स्थानीय स्तर से लेकर जनपद व प्रदेश स्तर तक सिंडीकेट है जो जमकर पर्यावरण का दोहन कर रही है l और प्रशासन मुक बनकर देख रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Sonbhadra News Today