सोनभद्र – रायपुर पुलिस को चकमा देकर भागे पशु तस्कर।

सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य
रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी चौराहे पर घंटों से घेराबंदी के बाद भी पशु तस्कर भागने में रहें सफल पुलिस हाथ मलती रह गई।
रोजाना की तरह रविवार के दिन भी सुबह 4.30 बजें पशुओं से लदी पिकअप फर्राटा मारते हुए रावटसगंज खलियारी मार्ग से रायपुर थाना क्षेत्र से बिहार जाने के लिए आ रही थी तभी कुछ पुलिसकर्मियों को देख एक पशु तस्कर की गाड़ी वैनी चौराहे पर लोहे से बना पिकेट को धक्का मारते हुए रायपुर थाना के तरफ भागी और दो गाड़ीयां पीछे बैक होकर भाग गई। उसके बाद एक गाड़ी सरईगाढ़ चौकी के तरफ भागी जिसे आधा दर्जन के लगभग पुलिसकर्मियों ने पीछा किया लेकिन पशु तस्कर भाग गए और पुलिस हाथ मलती हुई वापस आ गई।

जिस संबंध में रायपुर थाना प्रभारी से मोबाइल पर सम्पर्क किया गया तो सरकारी सीयूजी नंबर स्विच ऑफ मिला जिससे सम्पर्क नहीं हो सका।सूत्रों या चर्चाओ की माने तो पशु तस्करों का एक सिंडिकेट है जिसे एक ब्यक्ति पुलिस के बीच रहकर संचालित करता है ।हर चट्टी चौराहे पर मुखबिर रखे गए हैं जो केवल लोकेशन देते हैं। ऐसे में गाड़ियों को पकड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। पुलिस को अपने बीच रह रहे सिंडिकेट के जासूस को दूर करने के बाद ही सफलता मिल सकती है।