दुद्धी – सोनभद्र – जितेन्द्र चन्द्रवंशी ⁄ सोन प्रभात 

दुद्धी / सोनभद्र| मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त जल पुरूष राजेन्द्र सिंह राणा ने 5 जून पर्यावरण दिवस को कनहर नदी किनारे सिंगरौली प्रदूषण मुक्ति वाहिनी द्वारा किये जाने वाले अनशन को समर्थन दिया है | उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि कनहर नदी के संरक्षण के लिए 5 जून को कोरगी में होने अनशन को उचित बताते हुए समर्थन जताया है कहा कि कनहर नदी में जिस तरह से माइनिंग हो रही है इस माइनिंग से से कनहर मर जाएगी , ये जो कनहर की बालू है ठीक उसी प्रकार है जिस प्रकार हमारे शरीर में फेफड़े हैं, ये बातें सरकार भी जानती है|पता नही माइन ओनर को सरकारें क्यों संरक्षण देती है यह उन्हें समझ में नही आता|माइंस कही है और लीज कही चल रही है ,उन्होंने मांग उठाई की पट्टों का सीमांकन होना चाहिए , जो लीज उन्हें मिली है उसी के अनुसार खनन हो , मानक से गहरी माइनिंग ना हो तो ही नदी को बचाया जा सकता है |

 

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सजग है तो नदी की हत्या होने से पहले इसे संभाल लेना चाहिए | उन्होंने कहा कि उन्हें अनशन में शामिल होना था लेकिन वे किन्ही कारणों से यहां नही आ पा रहे है , लेकिन वे इस अनशन में सिंगरौली प्रदूषण मुक्ति वाहिनी के साथ हैं|उन्होंने यह भी कहा कि बिना परमिट के भी व्यापक पैमाने पर कनहर नदी से बालू उठान करने का मामला संज्ञान में आया है ,उन्होंने इस स्थिति पर चिंता जताते हुए फोन पर कहा कि इस मामले में वे प्रधानमंत्री के सामने भी उठाएंगे|कहा कि अगर राज्य सरकार कनहर नदी से मनमाने तौर पर अवैध खनन रोकने में सक्षम नही है तो वे खुद प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग के साथ गोपनीय जांच की मांग उठाएंगे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे|