दुद्धी – सोनभद्र – जितेन्द्र चन्द्रवंशी ⁄ सोन प्रभात
दुद्धी / सोनभद्र| मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त जल पुरूष राजेन्द्र सिंह राणा ने 5 जून पर्यावरण दिवस को कनहर नदी किनारे सिंगरौली प्रदूषण मुक्ति वाहिनी द्वारा किये जाने वाले अनशन को समर्थन दिया है | उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि कनहर नदी के संरक्षण के लिए 5 जून को कोरगी में होने अनशन को उचित बताते हुए समर्थन जताया है कहा कि कनहर नदी में जिस तरह से माइनिंग हो रही है इस माइनिंग से से कनहर मर जाएगी , ये जो कनहर की बालू है ठीक उसी प्रकार है जिस प्रकार हमारे शरीर में फेफड़े हैं, ये बातें सरकार भी जानती है|पता नही माइन ओनर को सरकारें क्यों संरक्षण देती है यह उन्हें समझ में नही आता|माइंस कही है और लीज कही चल रही है ,उन्होंने मांग उठाई की पट्टों का सीमांकन होना चाहिए , जो लीज उन्हें मिली है उसी के अनुसार खनन हो , मानक से गहरी माइनिंग ना हो तो ही नदी को बचाया जा सकता है |