दुद्धी/जितेंद्र चन्द्रवंशी/सोनप्रभात लाइव
दुद्धी सोनभद्र राधा कृष्ण मंदिर दुद्धी से कलश यात्रा श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन पंडित गोपाल जी महाराज के सानिध्य में दुद्धी के धर्मावलंबी मुख्य जजमान प्रमोद कुमार एवं अर्धांगिनी निलेश कुमार गुप्ता, नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष कमलेश मोहन, डॉ संजय कुमार गुप्ता, चंद्रिका प्रसाद, भोला आढ़ती, चंद्रधर गुप्ता, जे बी एस . अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रहरी, धीरेंद्र कुमार सिंह, जितेंद्र चंद्रवंशी आदि धर्म प्रेमी की मौजूदगी में भक्ति गीत के बीच राधा कृष्ण मंदिर वार्ड नंबर 1 से मां काली मंदिर, शिवाला मंदिर, श्री संकट मोचन मंदिर, पंचदेव मंदिर, शिवाजी तालाब स्थित मंदिरो पर पूजन अर्चन उपरांत नगर भ्रमण भक्ति रस से सराबोर संगीतमय धुन पर चक्रमण करते हुए महावीर मंदिर वार्ड 8 (निकट महावीर सरस्वती शिशु मंदिर) दुद्धी पर कलश यात्रा पहुंची जहां पर आज सायंकाल से श्रीमद् भागवत कथा का अमृत रसपान भक्तजनों को पंडित गोपाल जी महाराज द्वारा श्रवण कराया जाएगा l नगर भ्रमण में शुभम कुमार, राहुल अग्रहरि आदि भक्तगण मौजूद रहे l