gtag('config', 'UA-178504858-1'); 135 तकनीकी शिक्षारत छात्रों को टैबलेट सोनाँचल आईटीआई दुद्धी में बांटे गए - सोन प्रभात लाइव
अन्यनौकरी,टेक्नोलॉजी एवं उद्योगमुख्य समाचार

135 तकनीकी शिक्षारत छात्रों को टैबलेट सोनाँचल आईटीआई दुद्धी में बांटे गए

दुद्दी/जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी/सोन प्रभात लाइव

सोनभद्र:-अतिथि चेयरमैन ने कहा मेरे आदर्श है प्रधानमंत्री मोदी जी दुद्धी सोनभद्र सोनाँचल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निकट रेलवे स्टेशन दुद्धी में तकनीकी शिक्षारत 135 छात्रों को टैबलेट का वितरण मुख्य अतिथि कमलेश मोहन, विशिष्ट अतिथिगण रामेश्वर प्रसाद राय क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष, भाजपा जिलामंत्री दिलीप कुमार पांडेय भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी के कर कमलों द्वारा बांटा गया l मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष कमलेश मोहन ने उद्बोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है क्योंकि मेरे आदर्श प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं जिन्होंने देशहित एवं जन कल्याण के लिए अनेकों ऐतिहासिक कार्य प्रधानमंत्री शहरी आवास,

वैश्विक महामारी करोना में माह में दो बार खाद्यान्न वितरण यूक्रेन में दोनों देशों के सीजफायर के बीच श्रीलंका भारत पाकिस्तान चीन आदि देशों के नागरिकों की सुरक्षित वतन वापसी, विश्व में भारत की बढ़ते सम्मान से गर्व होता है, टैबलेट का सदुपयोग कर देश प्रदेश घर परिवार का नाम रौशन युवा करें l कल 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का युवाओं को संकल्प दिलाया l विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला मंत्री दिलीप पाण्डेय नें कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उज्जवला गैस, देश के प्रगति पथ पर निरंतर हर क्षेत्रों में आगे बढ़ने को लेकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ की और युवाओं से देश को आगे बढ़ाने में सरकार का सहयोग करने का आह्वान किया l विशिष्ट अतिथि रामेश्वर प्रसाद राय ने कहा कि युवा तकनीकी शिक्षा का सही उपयोग कर प्रतिभा को निखारे और नित्य विद्यालय आज से नित्य आने की नसीहत दी l भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह नें कहां की प्रदेश और केंद्र के सरकार ऐतिहासिक कार्य प्रत्येक क्षेत्रों में कर रहीं है जिसका प्रमाण बढ रहें देश की अर्थव्यवस्था है आज विश्व में भारत आगे चलता है बाकी देश पीछे चलते हैं यह गर्व की बात है l विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ने कहा कि बदलते परिवेश में आज विश्व जगत गुरु की ओर भारत आगे बढ़ रहा है और 2047 तक विकसित देश की सूची में भारत होगा l भारत देश की बढ़ रही जीडीपी दर विश्व का आर्थिक रूप से शक्तिशाली देश के साथ भारत उज्जवल भविष्य की परिकल्पना के बीच मजबूती से आगे बढ़ रहा l स्मार्टफोन का सही प्रयोग पर तरक्की के नए कीर्तिमान स्थापित करने में मददगार साबित होगा और दुरुपयोग करने पर बिना लाइसेंस के रखे गए हथियार समान दुरुपयोग पर सलाखों के पीछे जैसे अपराधी जाते हैं ऐसे रसातल में ले जा सकता है l युवाओं को उज्जवल भविष्य की समस्त शुभकामनाएं ज्ञापित की l इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक वंदना श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य विनय कुमार, राकेश कुमार, धीरज जायसवाल, राम नारायण कुशवाहा आदि विद्यालय के कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे l

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close