gtag('config', 'UA-178504858-1'); विश्व पर्यावरण दिवस पर नदियों के अस्तित्व को लेकर कोरगी में सिंगरौली प्रदूषण मुक्ति वाहिनी के बैनर तले सांकेतिक धरना सफल। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारप्रकृति एवं संरक्षण

विश्व पर्यावरण दिवस पर नदियों के अस्तित्व को लेकर कोरगी में सिंगरौली प्रदूषण मुक्ति वाहिनी के बैनर तले सांकेतिक धरना सफल।

  •  5 सूत्रीय मांग जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंप एसआईटी से जांच की मांग की।

दुद्धी – सोनभद्र ⁄ जितेन्द्र चन्द्रवंशी – आशीष गुप्ता  – सोनप्रभात 

दुद्धी सोनभद्र । सिंगरौली प्रदूषण मुक्ति वाहिनी संगठन के बैनर तले विश्व पर्यावरण दिवस पर तपती दुपहरी में चिलचिलाती धूप के बीच सुदूर क्षेत्र से दर्जनों की संख्या में पर्यावरण प्रेमी कोरगी बालू साइड कनहर नदी के निकट महुआ के पेड़ के नीचे ऊर्जा का संचार करती गीत – ” अंधियारा मेरे अंतः का प्रभु दूर करो प्रभु दूर करों, तन हो उजला मन हो उजला, के बीच गीत गाकर अपने पर्यावरण संरक्षण के प्रति दृढ़ संकल्प का कमला देवी ने इजहार किया l

कनहर‚ पांगन‚ लौआ‚ठेमा‚ मलिया आदि नदियाें के संरक्षण की उठी मांग।

तत्पश्चात पर्यावरण चिंतक जगत नारायण विश्वकर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि लगभग हिमालय से भी पूर्व लगभग 150 करोड़ वर्ष पूर्व की हमारी नदियां हैं ‚ जिसका प्रमाण भुगर्भशास्त्री वैज्ञानिकों द्वारा सलखन फॉसिल्स जीवाष्म के जांच उपरांत दिया l कालांतर में कौशल नाम का समुंद्र हुआ करता था समुंद्र के उथल -पुथल से कनहर, ठेमा, लौआ, पांगन, मलिया आदि नदियों की उत्पत्ति हुई l उद्बोधन में रिहंद झीलों बांध में फैक्ट्रियों के केमिकल युक्त राख आदि के प्रवाह से पानी में जहरीले पदार्थ मरकरी, लेड की मात्रा के कारण गंभीर रहस्यमयी बीमारियों का शिकार व्यक्ति हो रहा l जिसे रोका जाना नितांत आवश्यक है l अंधाधुन प्रकृति के दोहन, अवैध उत्खनन,वायु,जल प्रदूषण के कारण 10 हजार लोग फ्लोराइड से ग्रसित हैं l टाक्सीलॉजिकल लैब के स्थापना किए जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि इसकी स्थापना से व्यक्ति में पर्यावरण प्रदूषण की जांच कर जीवन को बचाया जा सकता है l

धरने पर बैठे पर्यावरण चिन्तक

5 सूत्रीय मांग क्या थे?

दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा महासचिव प्रभु सिंह एडवोकेट ने कहा कि दुद्धी को जिला बनाए जाने से बड़ा और गंभीर मुद्दा इस क्षेत्र में पर्यावरण का है l जनता और इस क्षेत्र के ग्राम वासी नहीं चेते तो मनुष्य के समक्ष जीवन का संकट खड़ा हो जाएगा l सभी कर्मठ निर्भीक पर्यावरण प्रेमियों के सांकेतिक धरना की मुक्त कंठ से प्रशंसा किया l दुद्धी बार एसोसिएशन सचिव दिनेश कुमार गुप्ता एडवोकेट द्वारा पर्यावरण पर प्रकाश डाला और बचाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने की बात कही l तत्पश्चात 5 सूत्री मांग – 1- कनहर, ठेमा, लौआ, पांगन, मलिया आदि नदियों से अवैध खनन पर तत्काल रोक लगे l 2- कनहर नदी में जो लीज हुआ है उसका सीमांकन कर पिलर गाड़ी जाए, नियमानुसार खनन कराते हुए उसकी निगरानी कराई जाए, जिससे ज्यादा गहराई में खनन ना हो l 3- अवैध खनन में लिप्त लोगों की एसआईटी से जांच करा कर दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो l 4- एनजीटी के आदेश का अनुपालन करते हुए टाक्सीलाजीकल लैब का निर्माण कराया जाए 5- सरकार द्वारा प्रतिवर्ष करोड़ों पौधे लगते हैं जो सिर्फ कागजों पर दिखते हैं इसकी मौके की जांच हो l उपरोक्त मांग संबंधी ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी के नाम तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा को सौंपी गई l

वीरान कनहर नदी

इनकी रही मौजुदगी

सुरक्षा एवं चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच पुलिस क्षेत्राधिकारी दद्दन प्रसाद गौड़ प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र राय, विंढमगंज थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक सहित पीएसी के जवान संगीनों के साथ उपस्थित रहे l इस मौके पर संयोजक सिंगरौली प्रदूषण मुक्ति वाहिनी रामेश्वर प्रसाद, ग्राम प्रधान फुलवार दिनेश यादव,डुमरा प्रधान रामनाथ, बैरखड़ पूर्व प्रधान मोती लाल, कमलेश कुमार ग्राम गिधीया कोन,राम गुलाम यादव, दिनेश कुमार एडवोकेट,महुआरिया, कमला देवी सी एल आर पी, राम निहार हीराचक, हीरावती देवी, लीलावती देवी, गीता , माया,मंतोरी, प्रेमचंद गुप्ता एडवोकेट बीडीसी संघ जिला अध्यक्ष, उदय लाल मौर्य दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा उपाध्यक्ष,सुरेंद्र कुमार, अंबिका प्रसाद, अनिता देवी आदि दर्जनो लोग मौके पर मौजूद रहे l

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close