दुद्धी और चोपन के बीच मैत्रीपूर्ण फुटबाल मुकाबले में चोपन 4 गोल कर जीता।
- मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स एकेडमी दुद्धी के तत्वाधान में हुआ खेल।
दुद्धी – सोनभद्र – जितेन्द्र चन्द्रवंशी ⁄ सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र। सुपर संडे मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच का आयोजन मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स एकेडमी दुद्धी के तत्वाधान में रामलीला खेल मैदान दुद्धी पर किया गया l चोपन एवं दुद्धी की टीम ने खेल में हिस्सा लिया l चोपन की टीम नें 4 गोल दागे जबकि दुद्धी की टीम मात्र एक गोल ही कर सकी l इस प्रकार चोपन की टीम विजेता घोषित की गई l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा महासचिव प्रभु सिंह एडवोकेट ने कहा कि दुद्धी में फुटबॉल खेल की ओर नन्हे मुन्ने बच्चे आकर्षित हो रहे जिसकी देन मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स एकेडमी दुद्धी है जो फुटबॉल की नर्सरी लगा रही है l गत वर्ष पूर्व दुद्धी फुटबॉल कमेटी द्वारा महिला फुटबॉल टूर्नामेंट व नवजीवन समिति द्वारा फुटबॉल खेल के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई l खेल से व्यक्ति कें शरीर का सर्वांगीण विकास होता है l दुद्धी में एकमात्र खेल मैदान है जहाँ पर हर प्रकार के खेल का आयोजन होता है यही इस मैदान की खूबसूरती है l इसे सदा बनाए रखना होगा l कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद राय द्वारा किया गया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं खिलाड़ियों को दी गई l
इस मौके पर मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट, फुटबॉल को बढ़ावा दे रहे आनंद प्रकाश, राहुल अग्रहरी मौके पर मौजूद रहे l रजिस्टर्ड रेफरी वाहिद हुसैन खेल में निर्णायक की भूमिका में रहे l जबकि संचालन जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी द्वारा किया गया l