नेक कार्य : दुद्धी के कुंदन जौहरी नें ब्लड डोनेट कर गर्भवती महिला की रक्षा की।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र रामनगर वार्ड नंबर 10 स्थित गर्भवती महिला को दर्द उठा तो परिजन भागे भागे अस्पताल लेकर पहुंचे मौके पर मौजूद स्त्री रोग विशेषज्ञ स्मिता सिंह नें मरीज के शरीर में खून की कमी जांच उपरांत पाया। जिसकी सूचना परिजनों को दी गई, जिससे प्रसव आसानी से सुरक्षित कराया जा सके।

ऐसे में भाजपा पूर्व मंडल महामंत्री पवन सिंह व जय बजरंग अखाड़ा समिति रामनगर अध्यक्ष सत्येंद्र चन्द्रवंशी, प्रमोद चंद्रवंशी, आदि के पहल पर कुंदन जौहरी उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र रामजनम सेठ निवासी वार्ड नंबर 9 दुद्धी सोनभद्र द्वारा गर्भवती महिला को 1 यूनिट ब्लड डोनेट किया l भाजपा मंडल प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी नें पुनीत कार्य के लिए ब्लड डोनेटकर्ता सहित सहयोगियों का आभार व्यक्त किया हैं ।

ज्ञात कराना है कि दुद्धी क्षेत्र में स्थानीय लोगों के अंदर ब्लड डोनेट करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है जो समाज के लिए शुभ संकेत है l अब तक भारतीय जनता पार्टी व अन्य सामाजिक राजनीतिक संगठनों द्वारा पहल कर सैकड़ों लोगों की जानें बचाई जा चुकी है l जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।