उत्तर प्रदेश का अंत्योदय नगर पंचायत दुद्धी की प्रथम बैठक 7 को।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। उत्तर प्रदेश अंत्योदय नगर पंचायत दुद्धी के चुने हुए नवनिर्वाचित नगर के प्रतिनिधियों की पहली बैठक 7 जून को नगर पंचायत के सभागार में आयोजित की गई है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी भारत सिंह ने बताया कि नए चुने हुए बोर्ड के सदस्यों की बैठक 7 जून को निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि बोर्ड की बैठक में नगर के चुने हुए जनप्रतिनिधि बोर्ड की बैठक में वार्ड की समस्याएं रखने संभावना व्यक्त की गई। इस बार प्रथम बार नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी का चेयरमैन निर्वाचित हुए हैं। और 7 भारतीय जनता पार्टी के वार्डसदस्य निर्वाचित हुए हैं इसके अलावा चार सभासद निर्दल निर्वाचित हुए हैं।
नगर पंचायत चुनाव में निर्वाचितचेयरमैन ने जनता से विकास करने के लिए तमाम वादे किए हैं और नए सदस्यों ने भी विकास कराने का वादा किया हैं जिसका खाका तैयार कर लिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि पहली बैठक में विकास कार्य कराए जाने को लेकर मसौदा और खाका तैयार हो सकता है। ऐसे में किस वार्ड में कौन-कौन से कार्य किए जाएंगे यह बैठक के बाद ही तस्वीर साफ होगा। वैसे माना जा रहा है कि कौन सभासद किस वार्ड का कौन-कौन सी समस्या अपने वार्ड का बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। नए चेयरमैन नगर के विकास को गति किस प्रकार से देते हैं यह भी देखना होगा। वैसे नगर में पेयजल समस्या का प्रमुख मुद्दा है और नगर में पेयजल जैसे तमाम तरह की समस्याएं हैं। इस बार नगर पंचायत की बैठक में कौन सी समस्याओं का हल निकाला जाता है यह देखना होगा और कौन-कौन सी समस्याएं प्रमुख रूप से बोर्ड की बैठक में विकास के लिए आता है यह भी देखने लायक होगा l जनता मृदुभाषी नगर पंचायत के चेयरमैन से मानों विकास को लेकर आश्वस्त है पर उसे जमीन पर उतारना होगा l