सोनभद्र : निजी कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट में कार्य के दौरान घायल हुआ श्रमिक हुआ ,अस्पताल से गायब।

सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र ।- स्थानीय निजी कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट यूनिट डाला में सोमवार की देर शाम कंपनी में काम करते समय श्रमिक संतोष 45 वर्ष सीढ़ी से गिरकर गम्भी घायल हो गया । जिसे उपचार के लिए कंपनी के ही एंबुलेंस से उपचार के लिए रात्रि में ही जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया । इलाज के दौरान स्थिति को देखते हुए मरीज को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जिसकी सुचना के बाद पुरुष वार्ड के 9 नबर बेड पर पड़ा मरीज रेफर का पर्ची लिए वगैर ही लापता हो गया । बहुत समय तक हॉस्पिटल के स्टॉप भी इंतजार किये परन्तु शायं 5 बजे तक कोई पता नही चला।

मरीज का हॉस्पिटल से सम्बंधित सभी कागजात हॉस्पिटल में ही मौजूद रहा। जिला चिकित्सालय से उनका रेफर वाराणसी होते ही मरीज कहां है उसके बारे में जिला अस्पताल को भी नहीं पता । समाचार लिखे जाने तक हास्पिटल में ना ही निजी कंपनी के जिम्मेदार दिखे और ना ही मरीज । आखिर रेफर की बात सुनते कहां गायब हुए। चर्चा का विषय बना हुआ है।