विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पौधा के इंतजार में राह देखता रहा शहीद स्थल, समाज सेवी निकले बहरूपिया।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- ।विश्व पर्यावरण दिवस पर जहां जगह-जगह पौधे लगा कर पर्यावरण को सुदृढ रखने के लिए सभी विभागों ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। 2 जून को शहीद हुए सीमेन्ट कर्मी व छात्र के गोली कांड में 9 लोग शहीद हुए । जहां मगरमच्छ की आँशु बहाने वाले जो समाजसेवी वर्ष के 364 दिन शाहिद स्थल पर नजर नही आते वही एक दिन के लिए सबसे पहले माला फूल लेकर लाइन में खड़े नजर आते है। शहिद स्थल पर बना शौचालय वर्षो से पानी व सफाई को तरसता था तब समाजसेवी अपने को सामने नही लाये , नगर पंचायत का बहाना बना खानापूर्ति करते रहे।

वही दो विकास के सहयोगियों के बीच जैसे नगर पंचायत व निजी कंपनी जो विश्व पर्यावरण दिवस पर किसी ने एक पौधा लगाने के विचार को अपने मन मे पनपने नही दिया । देखा जाय तो शाहिद स्थल पर लागभग दर्जनों फूल के गमले चीख चीख अपने को हरी भरी करने को पुकार कर रहे लेकिन किसी की सांप नही सूंघा ।
