डुमरडीहा दुद्धी में शौच के लिए निकलें व्यक्ति की हत्या का प्रयास।

- घटना की सूचना डायल 112 व लिखित तहरीर कस्बा दुद्धी कोतवाली को दी गई।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र ग्राम डुमरडीहा में दिनांक 5 जून 2023 की देर रात्रि लगभग 2:00 बजे शौच के लिए घर के पीछे गया शौच उपरांत हैंडपंप पर पीने के दौरान दो व्यक्ति मुंह पर गमछा बांधे प्रार्थी राजेश कुमार उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र हरिशंकर कुशवाहा निवासी डूमरडीहा दुद्धी सोनभद्र को नकाबपोश दो लोगों द्वारा मुंह दबाकर हाथ खींचते हुए 15 से 20 मीटर घर के पीछे खेत में ले गए l तत्पश्चात दोनों द्वारा राजेश का गला दबाकर हत्या का प्रयास करने लगे।

तत्पश्चात व्यक्ति जीवन की रक्षा के लिए हाथ पैर मारने लगा और नकाब खींचने पर पाया की पुरानी रंजिश जमीन संबंधी रखने वाले रविंद्र कुमार पुत्र रामप्रीत निवासी ग्राम डूमरडीहा दुद्धी सोनभद्र व एक अज्ञात व्यक्ति नें भद्दी गाली देते हुए कहां की मुझे पहचान लिए हो अब तुम्हें जिंदा नहीं छोड़ेंगे l गला दबाकर मार दूंगा l व्यक्ति जुबा से घरघराहट की आवाज कें संयोगवश नजदीकी इम्तियाज उर्फ बच्चा वैवाहिक मांगलिक कार्यक्रम से लौट कर घर का दरवाजा खोलने के लिए पीट रहे थे की घटना को कारित करने में व्यक्ति उक्त शोर को सुनकर मौके से भाग खड़े हुए l प्रार्थी का आरोप है कि अगर शोर नहीं हुआ होता तो व्यक्ति मेरी हत्या कर देते l उक्त आशय की सूचना डायल 112 पर दी गई घटना के आधे घंटे बाद हेल्पलाइन पुलिस पहुंची l और एक नजदीकी थाना कस्बा दुद्धी को शिकायती प्रार्थना पत्र के लिए निर्देश दिया गया l जिस पर प्रार्थी द्वारा लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग किया है।