विश्व पर्यावरण दिवस पर प्राथमिक विद्यालय कर्री में निबंध लेखन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ प्रदर्शन।
- लाइफ लाइन की बच्चों को दिलाई गई शपथ।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र प्राथमिक विद्यालय कर्री के प्रांगण में विभागीय आदेशानुसार ग्रीष्मकालीन शिविर की शुरुआत हुई बच्चों की उपस्थिति शानदार रही विद्यालय में सर्व प्रथम सभी बच्चों एवं अधयापकों ने मिल कर माँ सरस्वती जी की पूजन अर्चन की । इस शिविर में पहला दिन “विश्व पर्यावरण दिवस” पर लाइफ प्रतिज्ञा शपथ दिलाई गई ।तत्पश्चात पेड़ बचाओ विषय पर बच्चों द्वारा एक लघु नाटिका एवं नृत्य द्वारा मनमोहक प्रस्तुति हुई।
आज का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री रमेश कुमार एवं समस्त स्टॉफ द्वारा किया गया। साथ ही पोस्टर प्रतियोगिता और निबंध लेखन प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और उपस्थित समस्त अभिभावकों को बच्चों ने जागरूक करते हुए आज का दिन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।