gtag('config', 'UA-178504858-1'); दुद्धी - विकास के पटरी पर दौड़ेगी नगर पंचायत के ट्रिपल इंजन की ट्रेन, नगर पंचायत की पहली बैठक। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

दुद्धी – विकास के पटरी पर दौड़ेगी नगर पंचायत के ट्रिपल इंजन की ट्रेन, नगर पंचायत की पहली बैठक।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी (ब्यूरो चीफ) सोन प्रभात

  • 1988 से पहली बार प्रथम बोर्ड की बैठक में विधायक व चेयरमैन नें विकास की ठोस रणनीति बनाई।

दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत चुनाव के बाद पहली बोर्ड की बैठक में क्षेत्रीय विधायक रामदुलार सिंह गौड़ व नवनिर्वाचित चेयरमैन कमलेश मोहन एवं सम्मानित सभासदगणों के बीच ऐतिहासिक बैठक में नगर के सर्वांगीण विकास रूपी ट्रिपल इंजन की ट्रेन जल्द ही पटरी पर तेज दौड़ेगी l आज इसकी ठोस रणनीति बैठक में सम्मानित सभासद गणों द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत नगर पंचायत सदन में किया l नगर पंचायत दुद्धी का कायाकल्प नगर पंचायत के सभी 11 वार्डों में सोलर वाटर आरो प्लांट पर कार्य जल्द प्रारंभ होगा और नगर के सभी नागरिकों को निःशुल्क शुद्ध जल मिल सकेगा l नीति आयोग की जल्द टीम दुद्धी नगर पंचायत के कायाकल्प के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत पी सी आई जल्द सर्वें करेगी l नगर पंचायत दुद्धी 131 वें स्थान पर इस समय है जिसे विकास की रफ्तनी से प्रदेश में अव्वल दर्जा प्रदान कराया जाएगा l अब नाली साफ कर सड़क किनारे पर नहीं रखा जा सकेगा और ना खुले में प्लास्टिक कचड़ा जलाया जाएगा l प्लास्टिक मुक्ति के लिए जनजागरण नगर पंचायत दुद्धी में किया जायेगा।

कूड़े कचरे को सार्वजनिक स्थल एवं आसपास में फेका जाना वर्जित होगा l 5 मीट्रिक टन कचरे के निस्तारण हेतु कटौली में कचरा निस्तारण बनाएं जाएंगे l अब कचरे की बिक्री हो सकेगी l इस आशय की जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी नीरज कुमार द्वारा दी गई l और बिजली, पानी, सड़क आदि संबंधी शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1533 जनहित में जारी किया l नगर पंचायत दुद्धी के सर्वांगीण विकास के लिए विधायक रामदुलार सिंह गौड़ नें चेयरमैन कमलेश मोहन के साथ मिलकर शिवाजी तालाब पर छठ घाट, महुआरिया पोखरे व बढ़नीनाला पोखरे का सुंदरीकरण आदि पर नगर पंचायत से प्रस्ताव विधायक द्वारा मांगा गया l नगर पंचायत चेयरमैन ने बाईपास रोड, स्टेट की भूमि को नगर पंचायत में मर्ज कराने के लिए विधायक से शीघ्र लखनऊ शासन से पहल का आग्रह किया l साथ ही नगर पंचायत कें सभी घोषणा संकल्प पत्र 11 वार्ड के नली, गली , सड़क, खेल मैदान का सुंदरीकरण सहित नगर के विकास को लेकर विस्तार से सौहार्दपूर्ण माहौल में बैठक में चर्चा किया ।

LIC Advertisement

सभी सम्मानित सभासदगण निरंजन कुमार,रंजना देवी, सरोज देवी, राकेश आजाद,शहनवाज खान, प्रेमनारायण सिंह, सभासद प्रतिनिधि अन्नू शाह,धीरज जायसवाल, काननबाला, आमेश सिंह, मोo शाहिद सभासद गणों द्वारा अपने अपने वार्ड के विकास को लेकर प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में पेश किया गया l इस मौके पर अधिशासी अधिकारी दुद्धी भारत सिंह, नगर पंचायत कर्मी आलोक कुमार जायसवाल, भाजपा अनुसूचित जाति जिला संयोजक,भाजपा नेता कमलेश कमल,प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी आदि नगर पंचायत कर्मी मौके पर मौजूद रहे।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Sonbhadra News Today