14 जून को विश्व रक्तदान दिवस पर चेयरमैन दुद्धी के आह्वान पर होगा रक्त वीरों का रक्तदान।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी (ब्यूरो चीफ)/ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन के आह्वान पर रक्तदान किया जाएगा l एक्सीडेंटल एवं गर्भवती महिलाएं व गंभीर बीमारियों के शिकार मरीजों के जीवन दान के लिए ब्लड बैंक की पूर्ण उपलब्धता के उद्देश्य के मद्देनजर नगर पंचायत दुद्धी के बैनर तले महा रक्तदान के जाने की अपील नगर वासियों से की गई है ।

ब्लड बैंक अधिकारी डॉ प्रकाश चंद्र जायसवाल ने कहा कि हर 3 महीने बाद स्वैच्छिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है l सभी से जीवन रक्षा के लिए रक्तदान की अपील ब्लड बैंक अधिकारी ने किया और रक्तदान से होने वाले लाभ को नगर पंचायत कर्मियों के समक्ष रखा l इस मौके पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी भारत सिंह, आलोक कुमार जयसवाल एवं सम्मानित सभासदगण मौके पर मौजूद रहे।
