रेलवे स्टेशन रोड पर पानी की सप्लाई बाधित, जनता की शिकायत पर चेयरमैन दुद्धी भाजपा कार्यकर्ता संग पहुंचे।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी (ब्यूरो चीफ) / सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत रेलवे स्टेशन रोड वार्ड 2 टंकी से पीने का पानी सप्लाई जनता को नहीं मिलने की शिकायत पर स्वयं नगर अध्यक्ष कमलेश मोहन क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष रामेश्वर राय, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक मंडल दुद्धी जितेन्द्र चन्द्रवंशी व राजेश जायसवाल संग पहुंचे l मौके पर मौजूद राजेश कुमार कर्मचारी से पानी सप्लाई में हो रही दिक्कत के बारे में पूछा तो पाइप खराब आदि कई तकनीकी खराबी बताई गई l जिस पर तकनीशियन को नई पाईप आदि सामान पानी की आपूर्ति बेला में बहाल करने का निर्देश दिया ।

साथ हीं उक्त व्यक्ति के जमीन में पानी टंकी बनी है और नगर पंचायत द्वारा कोई रखरखाव हेतु सहयोग राशि कभी नहीं मिलने की बात कहीं गई l जिस पर उक्त कर्मचारी को प्रत्येक महीने मजदूरी का भुगतान करने का निर्देश नगर कर्मी को दिया l कई दिनों से पानी सप्लाई नहीं होने से परेशान वार्ड निवासियों ने राहत की सांस लीं l