अपने पिता जी की पुण्यतिथि पर रक्तदान कर किया अपने पिता जी को याद।

रेणुकूट:- Upma Gupta / Sonprabhat
आओ करें रक्तदान एक सुखद एहसास किसी को जिंदगी देने का इसको चरितार्थ किये प्रयास रक्तदाता समूह के सदस्य अंबिका गुप्ता ने। आपको बताते चले कि आज श्री अंबिका गुप्ता के पिता स्वर्गीय राम रतन गुप्ता जी की आज पुण्यतिथि थी।

इस दिन को याद करते हुए उनके पुत्र श्री अंबिका गुप्ता जी ने रक्तदान कर सच्ची श्रद्धांजलि देने का निर्णय लिया। इस ब्लड डोनेशन से चार लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है, और ऐसे भी गर्मी के दिनों में सभी ब्लड बैंक में रक्त की काफी कमी हो जाती है। जिससे मरीज़ो के परिवार वालो को बहुत परेशानी होती है।

प्रयास के सचिव दिलीप दुबे ने कहा कि सभी लोग अपने पूर्वजों के पुण्यतिथि पर कुछ न कुछ दान पुण्य का कार्य करते है, लेकिन रक्तदान का कार्य अनमोल है। इसे सभी को अमल में लाना चाहिए जिससे किसी को जिंदगी मिल सके। और अपने प्रियजनो को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकें।