सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र:-जुगैल थाना क्षेत्र पनारी के फफराकुंड निवासी किरन (20) की शादी के गोठानी खास 13 माह पूर्व गोठानी गांव निवासी सूरज केशरी से विवाह हुआ था। विवाहिता पांच माह की गर्भवती थी।
ओबरा । जुगैल थाना क्षेत्र के गोठानी खास में एक विवाहिता की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। उसका शव घर में फंदे पर लटकता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बृहस्पतिवार को उसका शव संदिग्ध हाल में फंदे पर लटकता मिला। सूचना पाकर सीओ डॉ. चारू द्विवेदी और जुगैल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतरवाकर कब्जे में लिया। मायके वाले भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। उन्होंने हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया। सीओ डॉ चारु द्विवेदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।