नेरुईयादामर पिपरखाड़ कोन कें पास जंगल में टेंपो एवं बाइक की टक्कर में दो व्यक्ति घायल एक की मौत।


- घायलों का इलाज पीएचसी विंढमगंज व सीएचसी दुद्धी में हुआ।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र चन्द्रवंशी (ब्यूरो चीफ) सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अन्तर्गत विंढमगंज से टेम्पू सवार कोन की ओर जा रहा था कि कोन से विंढ़मगंज की ओर आ रहें बाईक की जोरदार टक्कर कोन स्थित ग्राम नेरुईयादामर पीपरखाड़ कें पास जंगल में हों गई। टक्कर में सवारी लेकर जा रहे टेम्पू चालक कें बगल में बैठे, हीरालाल पासवान उम्र लगभग (66) वर्ष पुत्र राघो निवासी सलैयाडीह कें सिर में गंभीर रूप से चोट कें कारण घायल हो गये। उधर टी वी एस बाइक UP64 – 7789 नन्दकीशोर (48), इंद्रजीत (17) जो पिता पुत्र हैं गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे विंढमगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

उधर टेंपो पर सवार हीरालाल पासवान की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा गया जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक ने मरीज को देखते ही मृत घोषित कर दिया l मृतक हीरालाल के एक लड़की एवं चार लड़के विवाहित है l मृतक अपनी लड़की से मिलने नेरुईयादामर जा रहा था l टेंपो चालक अशोक कुमार घटना को लेकर व्यथित था जो धरतीडोलवा विंढ़मगंज निवासी हैं उधर हीरालाल पासवान के मृत्यु से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है l