मुख्य समाचार
सराहनीय -प्राचीन शिवाजी तलाब कें पास का बेहोश जपला निवासी महिला को पीआरबी के जवान नें एंबुलेंस से सीएचसी दुद्धी भेजा।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र प्राचीन शिवाजी तालाब के पास एक महिला बेहोश हालत में पड़ी थी पी आर बी कें जवान जिसे रूक करके देखा गया तो महिला बोलचाल नहीं कर रही थी, राहगीरों की मदद से व एंबुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती करवाया l उक्त महिला बुधअवन्ति देवी उम्र लगभग 50 वर्ष पत्नी धर्मनाथ निवासी जपला दुद्धी सोनभद्र के रूप में पहचान किया गया।
कांस्टेबल जशवंत यादव पी आर बी 4222 बाईक चालक बृजकिशोर यादव के सक्रियता के चलते महिला को समय पर उपचार हो सका l अन्यथा जान माल की क्षति हो सकती थी l दोनों जवानों के कार्य को लेकर प्रबुद्ध जनों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा किया हैं।