खंड शिक्षा अधिकारी ने ग्रीष्म कालीन शिविर के समापन पर छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कर्री पर आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर के अंतिम दिवस शिविर में सक्रिय रूप से खेल,कला,संगीत,क्राफ्ट, निपुण लक्ष्य संबंधित गतिविधियों में प्रतिभाग करने के लिए छात्रों को खंड शिक्षा अधिकारी दुद्धी श्री महेंद्र मौर्या और ग्राम प्रधान श्री त्रिभुवन यादव द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार के निर्देशानुसार विकास खंड दुद्धी के झारोकला न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कर्री पर आयोजित शिविर में कर्री के साथ साथ अन्य विद्यालय से 5 से 13 वर्ष के 69 बच्चों ने नियमित रूप से उपस्थित हो कर विभिन्न कौशलों का विकास किया।

ग्रीष्मकालीन शिविर का उद्देश्य बच्चों के रुचि को इस प्रकार प्रोत्साहित करना जिनसे उनमें रचनात्मकता का सृजन हो। साथ ही उनमें व्याप्त प्रतिभाओं को उभारना भी है।
शिविर के दौरान बच्चों द्वारा कराई गई क्रॉफ्ट, पोस्टर,पेन्टिंग, लीफ आर्ट,ओरेगामी और विभिन्न गतिविधियों की प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसका अवलोकन अतिथियों एवं अभिभावकों द्वारा किया गया। ग्राम प्रधान श्री त्रिभुवन यादव एवं एस एम सी अध्यक्ष श्री बेचु सिंह ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की । ग्राम प्रधान द्वारा बच्चों के रुझान एवं उत्साह को देखते हुए आर्थिक सहयोग प्रदान किया।

प्राथमिक विद्यालय कर्री के प्रधानाध्यापक श्री रमेश कुमार ने बताया कि आकांक्षी जनपद परिषदीय विद्यालय में ग्रीष्मकालीन शिविर की प्रशासनिक पहल सराहनीय है। साथ ही ग्रीष्मकालीन शिविर की सफलता के लिए दुद्धी ब्लॉक के बी ई ओ महेंद्र मौर्या, ए आर पी श्रवण कुमार , संतोष सिंह, मनोज जायसवाल,अखिलेश सिंह , ऋषि नारायनऔर विद्यालय के स्टॉफ नित्यानंद, रामकली, सरिता यादव एवं रसोईयां के प्रति आभार प्रकट किया।