मुख्य समाचार
डुमरडीहा हत्या का प्रयास मामले में दोनों पक्षों में हुआ समझौता।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत ग्राम डूमरडीहा में गत दिनों कोतवाली दुद्धी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र व पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी को प्रेषित तहरीर में गाँव कें व्यक्ति रविंद्र कुमार पुत्र रामप्रीत कें खिलाफ शौच के वक्त निकले व्यक्ति की हैंडपंप से नकाबपोशो द्वारा उठाकर गला दबाए जाने के प्रकरण में शिकायतकर्ता राजेश कुमार द्वारा समझौता राजस्व विभाग किसे नापी कराकर जमीन संबंधी विवाद का निपटारा कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पिछली खबर :
डुमरडीहा दुद्धी में शौच के लिए निकलें व्यक्ति की हत्या का प्रयास।
पुलिस द्वारा सूत्रों की माने तो जांच में पाया गया कि शिकायतकर्ता द्वारा फर्जी शिकायत की गई हैं इस प्रकार दोनों पक्षों में सुलह समझौता हो गया।