• सेवानिवृत्त अध्यापक बुद्धन ले चुके हैं प्रशिक्षण पत्नी ममता के नाम से कर रहे कार्य।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत ग्राम डुमरा विंढ़मगंज में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत 10 लाख की सहायता से सेवानिवृत्त अध्यापक बुद्धन सिंह गौंड नें बकरी पालन करने का मन बनाया बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से सेवानिवृत्त अध्यापक द्वारा दर्जनों बकरी पालन का कार्य पत्नी ममता देवी कें नाम से प्रारंभ किया। चारों ओर लगभग 2 बीघे में बना बकरी पालन करने के लिए तारों के जाली से सुसज्जित सेड में बकरी के घूमने कें स्थल से लेकर पूरे जमीन की बाउंड्रीवाल के अंदर कनहर नदी के तट पर बनें बकरी पालन हॉउस में राजस्थानी नश्ल की ब्रीडर से देशी नस्ल की बकरियों को क्रास कर वर्णशंकर नस्ल की लगभग 15 बकरी गर्भवती हुई, आने वाले कुछ ही माह में गर्भवती बकरियां बच्चे दर्जनों देंगी। जिससे लगभग एक वर्ष में ही लागत का दुगना बकरी पालन से धन कमाया जा सकता है। जिसे बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रधानमंत्री मुद्रा लोन से सपनों को जमीन पर हर रोजगार परक कार्य करने का इच्छुक हर बेरोजगार जमीन पर उतार सकता हैं।

आज 30 बकरियों से किया गया बकरी पालन कुछ माह में हीं लगभग सैकड़ों बकरी के बच्चे किलकारी मारकर ठिठोली उक्त स्थान पर जल्द हीं कर रहें होंगे l सेवानिवृत्त अध्यापक अपने आवास के पास गाय और भैंस का भी पालन कर रहे हैं l रखरखाव के लिए बकरी एवं जानवरों को घुमाने और नदी किराने पानी पिलाने आदि के लिए घूमने का सुन्दर अवसर भी प्रधान जानवरों को सेवा में लगें सेवादार से कराया जाता है l आत्मीयता और लगन से किया गया कार्य निश्चित रूप से सफलता के द्वार को खोलता है l यह सेवानिवृत्त बुद्धन सिंह गौंड के बकरी पालन से बरबस ही समझा जा सकता है l ऐसे रोजगार परक कार्य को जमीन पर उतारने के लिए जन जागरण की ग्रामीण अंचल में आवश्यकता है l जनपद सोनभद्र में बकरी पालन के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था शासन से उपलब्ध कराया जाना नितांत आवश्यक है जिससे अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग कर बकरी पालन किया जा सके, और स्वस्थ बकरियों के लिए उपचार की जानकारी प्रशिक्षण द्वारा दी जा सके l क्योंकि जनपद सोनभद्र में अभी तक प्रशिक्षण की व्यवस्था नहीं है प्रशिक्षण के लिए उत्तर प्रदेश,मथुरा, राजस्थान, बिहार-झारखंड आदि राज्यों में जाना पड़ता है l जिसका शासन स्तर से निदान कराया जाना नितांत आवश्यक होगा।