तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, तीन घायल।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि / सोन प्रभात
डाला ।सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा मे आज सोमवार सुबह लगभग 8 बजे के करीब तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमे बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए, जिसमें एक गंभीर रूप से घायल है। सभी घायलों को स्थानियों के मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया।

बता दें कि बाइक सवार तीनों युवक चोपन थाना क्षेत्र के जवारीडार से गुरमुरा की तरफ जा रहे थे, वहीं गुरमुरा से एक किलोमीटर पहले ही बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान बाइक सवार युवक अरुण पुत्र राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि वो सुबह सलखन से हथवानी जा रहे थे इसी बीच उन्हें जवारीडार में अपने दो रिश्तेदार कपीश व उमेश पुत्र सोभा निवासी बेलादह, ग्राम पंचायत पनारी मिल गए जो कि बेलादह जा रहे थे। फिर तीनों एक ही बाइक पे जवारीदाड़ से आगे निकले, तभी गुरमुरा से एक किलोमीटर पहले ही बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसमें दो युवकों को मामूली तो वहीं एक युवक को गंभीर चोटें आई हैं।