दुद्धी सोनभद्र विंढ़मगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोरूखाड से लगे नदी व जंगलों के बीच बसा आबादी में बीती रात भगवान दास गोंड के घर से लगभग 50 मीटर दूर खेत में बंधी एक गर्भवती गाय को किसी जंगली जानवरों ने मार डाला। सूचना पर पहुंचे वनकर्मी ने मौका मुआयना कर , मृत गाय का पोस्टमार्टम कराने की बात कही। गाय की मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा ।


जोरूखाड ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान विमल यादव ने बताया कि आज सुबह ग्रामीणों व भगवान दास गोंड का पुत्र सुनील कुमार ने सेल फोन के माध्यम से बताया कि भगवानदास घर के पास बंधी गाय को किसी जंगली जानवर ने मार डाला है तथा ग्रामीणों में इस बात की भी चर्चा है कि गांव से सटे जंगलों में पानी नहीं होने के कारण जंगली जानवर गांव की ओर अपना रुख कर रहे हैं कहीं तेंदुआ जंगल में तो नहीं आ गया है। जिसकी सूचना वन विभाग को दिया गया मौके पर पहुंचे वन कर्मी दिलीप सिंह, सुनील कुमार ने मृत पड़ी गाय का मौका मुआयना किया। तथा कहा कि मृत गाय का पोस्टमार्टम करवाया जाना आवश्यक है। सूचना पर पहुंचे पशु डॉक्टर तरुण कुमार ने मृत गाय का अंत्यपरीक्षण किया। वही रेंजर इमरान खान ने कहा की गाय की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के माध्यम से ही बताया जा सकता है परिजनों को पोस्टमार्टम कराने के लिए कही गई है गांव में तेंदुआ आने की बात अफवाह है ।