डाला : नही थम रहा हेरोइन का धंधा, नगर वासी त्रस्त।

- इन दिनों डाला चढ़ाई पर धड़ल्ले से बेची जा रही अवैध मादक पदार्थ।
डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरी / सोन प्रभात

डाला सोनभद्र । डाला चढ़ाई इन दिनों हेरोइन( अवैध नशीले पदार्थों) का अड्डा बनता जा रहा है। ऐसे में बहुत से ऐसे घर है तो तबाह होते जा रहे है। पर कार्यवाही के नाम पर भागदौड़ जारी है डाला चौकी क्षेत्र में बीते लगभग कुछ महीनों से हेरोइन का कारोबार बढ़ता जा रहा है, डाला चढाई के महिलाओ ने बताया कि हमारा लड़का खुद नशा कर हम सभी को मारता है। पैसा नही रहने पर कुछ न कुछ बेच देता है । हमारे बेटे के दो बच्चे है । कैसे हम सभी रह रहे है भगवान ही जानता है। आप बीती बताते हुए महिला ने बताया कि बिक्रेता कही दूर के नही बल्कि यही के है जो मोहल्ले में ही निवास करते है। कार्यवाही के नाम पर हम लोग अपना घर टूटते देख रहे है।
आपको बताते चले कि कुछ समय पहले यहां कुछ विशेष लोगों के जानकारी व मिली भगत से हेरोइन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था। ऐसी सूचनाएं बाजार को चर्चाओ में रक्खे हुए है। यहां तक कि चुपके से लोग पनाह भी देते रहते है। ऐसे में बेचने वाले लोग सलाखों के पीछे कब जाएंगे ये सवाल अब भी बना हुआ है।