सोनभद्र: म्योरपुर ब्लाक मे 13 जून (मंगलवार) को लगेगा दिव्यांग सहायता शिविर।

सोनभद्र – सोन प्रभात / आशीष गुप्ता

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सोनभद्र ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह के निर्देशन में जिले के समस्त विकास खण्डों में दिव्यांग सहायता शिविर आयोजित किया जायेगा, आयोजित शिविर में जनपद के दिव्यांगजनों का पेंशन आधार प्रमाणीकरण, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गमन, यू0डी0आई0डी0 कार्ड निर्गमन, कत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु चिन्हांकन व अन्य योजनाओं का प्रचार-प्रसार इत्यादि कार्य किये जायेंगें।
उन्होंने बताया कि विकास खण्ड म्योरपुर परिसर में 13 जून/मंगलवार को, विकास खण्ड बभनी परिसर में 15 जून/बृहस्पतिवार को, विकास खण्ड करमा परिसर में 17 जून/शनिवार को, विकास खण्ड नगवाॅ परिसर में 20 जून/मंगलवार को, विकास खण्ड चतरा परिसर में 22 जून/बृहस्पतिवार को, विकास खण्ड घोरावल परिसर में 24 जून/शनिवार को, विकास खण्ड राबर्ट्सगंज परिसर में 30 जून/शुक्रवार को तथा विकास खण्ड चोपन परिसर में 04 जुलाई 2023/मंगलवार को शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने समस्त दिव्यांगजनों से अनुरोध किया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए निर्धारित तिथियों पर अपने विकास खण्ड में 2 फोटो, आय प्रमाण-पत्र, आधार र्काउ व बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ उपस्थित होकर इस शिविर का लाभ सभी दिव्यांगजन लोग उठा सकते हैं।