मुख्य समाचार
पुलिस पुलिस ने रासपहरी व कुशमाहा के जंगलों में की सघन काबिंग

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर थाना क्षेत्र के रासपहरी एवं कुशमाहा के घने जंगलों में मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने अपने जवानों के साथ सघन काम्बिंग की इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों,वस्तुओं की चेकिंग करते हुए जंगल के आस पास निवास करने वाले

ग्रामीणों एवं आम जनमानस को निर्भीक होकर निवास करने हेतु आश्वस्त किया गया तथा ग्रामीणों को सुझाव दिया कि किसी भी संदिग्ध ब्यक्ति के दिखने पर पुलिस को तत्काल सूचित करें सूचना देने वालो के नाम गुप्त रखा जाएगा इस दौरान पुलिस के जवान मुस्तैद रहे।