तेज रफ्तार की कहर ट्रक के चपेट में आने से बाईक सवार दो युवक घायल हालत गंभीर
सोनप्रभात लाइव
सलखन सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुण्डी मुख्य राजमार्ग स्थित अवयी डी एस पब्लिक स्कूल के समीप मंगलवार साय 6 बजे के लगभग तेज रफ्तार से जा रही ट्रक के चपेट में आने से बाईक सवाल दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राईवेट वाहन से जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। प्राप्त समाचार के अनुसार मारकुण्डी से बबलू मिस्त्री 22 वर्ष पुत्र हैदर और तनू 20 वर्ष पुत्र असगर दोनो मारकुण्डी निवासी बाईक से सलखन जा रहे थे इसी दौरान रावर्टसगंज से चोपन की ओर तेज रफ्तार से जा रही ट्रक ओभर टेक लेते हुए बाईक सवार को धक्का मारते हुए फरार हो गई।जिसमे सवार दोने बाईक सवार गम्भीर रुप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों की सहयोग से परिजनो को सुचना देने के पश्चात निजी साधन से दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।समाचार लिखे जाने तक हालत गंभीर बताई गई।