सांसद, एडीएम, व जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र ने 23 मेधावी छात्रों को ₹21000 व टैबलेट देकर सम्मानित किया गया।
सोनभद्र / सोन प्रभात / जितेंद्र चंद्रवंशी – वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जनपद सोनभद्र के कुल 23 प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को माननीय सांसद पकौड़ी लाल कोल, ए डी एम सोनभद्र एवं जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र राजेंद्र प्रसाद यादव द्वारा संयुक्त रूप से प्रत्येक छात्र को 21000 रुपए व टैबलेट देकर उनको समान्नित किया गया जिसमें सोनाँचल इंटरमीडिएट कॉलेज दुद्धी के चार प्रतिभाशाली छात्र छात्राएं शामिल हैं lउन्हें आगे नित्य सफलता पाने के लिए प्रेरित किया गया । पुरस्कार की धनराशि व टैबलेट पाकर छात्रों एवं अभिभावकों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठें।
सरकार की ऐसी योजना की खूब सराहना की गई।बच्चो ने जनपद के टॉप 10 रैंक में स्थान लाने में अपने माता पिता व गुरुजनों का आशीर्वाद व सहयोग बताया एवं आगामी परीक्षाओं में प्रदेश स्तर पर नाम रोशन करने की बात कही ।समस्त कार्यक्रम जिलाधिकारी कार्यालय एनआईसी सोनभद्र के सभागार में संपन्न हुई। कार्यक्रम के दौरान बच्चो के साथ उनके अभिभावक एवं विद्यालय के प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव एवं अध्यापक आदर्श तिवारी व प्रधानाध्यापक एवं अध्यापक मौके पर मौजूद रहे।