दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी (ब्यूरो चीफ)/ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर तहसीलदार दुद्धी बृजेश कुमार वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर शाह आलम अंसारी ब्लड बैंक अधिकारी प्रकाश चंद जायसवाल की उपस्थिति में 7 रक्त वीरों ने रक्तदान किया वहीं ब्लड बैंक अधिकारी की पहल पर डॉक्टर गिरधारी लाल की टीम द्वारा ग्यारह पॉलिटेक्निक कॉलेज चुर्क से युवकों द्वारा ब्लड डोनेट कर ब्लड बैंक दुद्धी लाया गया।
ब्लड डोनेट करने के लिए प्रोत्साहन पर तहसीलदार दुद्धी बृजेश कुमार वर्मा, अनुराग अग्रहरी, अफसार रजा विकास चौधरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l इस मौके पर सभासद प्रेम नारायण सिंह,स्वास्थ्य विभाग ब्लड बैंक कर्मी अखिलेश कुमार सिंह,फरमासिस्ट राम सागर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीपीएम संदीप कुमार सिंह आदि मौके पर मौजूद रहे।