चोरी के सामान के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात

डाला सोनभद्र- पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत डाला पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर बुधवार की सुबह छः बजे के करीब महाबीर बंशल उर्फ कल्लू उम्र लगभग 19 वर्ष पुत्र राजनरायन, हनुमान बंशल उम्र लगभग 33 वर्ष पुत्र गांधी बंशल, मुरारी उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र स्व रामखेलावन निवासी मलीन बस्ती डाला को सेक्टर सी दूरभाष केंद्र के पास 07 टुकड़ा लोहे का गाटर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया जिसके उपरांत तीनों अभियुक्तों को थाना चोपन पर मु0अ0सं0-114/2023 धारा- 414,411 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष वास्ते रिमाण्ड हेतु भेजा जा रहा है। विवेचना प्रचलित है।
इस दौरान राजेश प्रताप सिंह, का0 आनन्द कुमार गौड़, का0 आरक्षी सत्यप्रकाश चौकी डाला, थाना चोपन 4-का0 आरक्षी रंजीत सरोज शामिल रहे हैं।