आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज छात्र राजू कुमार वर्मा
ने बढ़ाया जिले का मान।
रेणुकूट /सोनभद्र – सोन प्रभात / यू. गुप्ता
रेनुकूट हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज रेणुकूट के कक्षा 12वी के छात्र राजू कुमार वर्मा ने दिनांक 06 से 12 जून 2023 तक दिल्ली में आयोजित हुई राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता
अन्डर-19 बालक वर्ग में अपने विद्यालयी हैण्डबाल टीम का प्रतिनिधित्व कर टीम को उपविजेता का खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई।
दिल्ली सरकार के शिक्षा तथा खेल निदेशालय द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्र राजू कुमार वर्मा के बेहतरीन प्रदर्शन करने पर आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज में हर तरफ खुशी का माहौल है।
छात्र राजू की इस जीत ने विद्यालय का ही नही बल्कि पूरे जिले का भी नाम रोशन किया है और हिण्डाल्को के साथ-साथ विद्यालय परिवार को भी गौरवान्वित किया है।
इस मौके पर हिण्डाल्को प्रबंधन एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानन्द शुक्ल, उप-प्रधानाचार्य विजय भागवत पाटिल व विद्यालय के खेल विभाग के साथ-साथ विद्यालय परिवार के सभी शिक्षको और सहपाठियो ने
राजू कुमार वर्मा और उसके माता-पिता को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।