म्योरपुर/पंकज सिंह
डीजीपी महोदय के आदेश अनुपालन में म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कांचन में गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने पंचायत भवन पर जनचौपाल लगा महिलाओं को जागरूक किया उन्होंने कहा कि
महिला हेल्पलाइन नंबर 1090,112,1076,181 के बारे बताते हुए कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा में लिया 24 धण्टे तत्पर है कोई धटना की आशंका अगर आपको लगे तो तुरंत
इन नम्बरो पर फोन करे पुलिस आपकी तुरन्त सहायता करेगी
कहा कि आज महिलाएं पुरुषों के साथ कन्धे से कन्धा मिला कर चल रही इस लिये जरूरी है समय समय पर महिला सशक्तिकरण अभियान चलाकर महिलाओं को जागरूक किया जाए ग्रामसभा काचन के आशा बहू/ समूह से जुड़ी मातृशक्ति से अनुरोध किया गया की अपने क्षेत्र में मातृशक्ति एवं महिलाओं को जागरूक करें इस दौरान ग्राम प्रधान रजपती विश्वकर्मा,एसआई बृजेश कुमार पांडेय,टेरसू यादव,हे. राजेश कुमार मय फोर्स मौजूद रहे।