मुख्य समाचार
वृद्ध ने पलाश के पेड़ से फांसी लगा जीवन लीला समाप्त किया।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र|अमवार चौकी क्षेत्र के गोहड़ा गाँव मे आज एक अधेड़ व्यक्ति ने प लास के पेड़ में गमछा के सहारे फंदा लगाकर व्यक्ति ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जाता है कि गोविन्द शर्मा पुत्र स्व.दशई राम उम्र लगभग 55 वर्ष अपने घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर पलाश के पेड़ से अपने गमछे का फंदा से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया| ग्राम प्रधान कमता प्रसाद ने बताया कि आर्थिक तंगी व परिवारिक कलह से परेशान वृद्ध ने फांसी लगा अत्महत्या कर लिया| मौके पर पहुचे अमवार चौकी इंचार्ज महेंद्र यादव ने शव को कब्जे मे लेकर जांच- पड़ताल मे जुट गये|