जज्बा- पर्यावरण संरक्षण को लेकर भारत पैदल यात्रा पर निकले रायपुर छत्तीसगढ़ टीम का दुद्धी में हुआ जोरदार स्वागत।

- छत्तीसगढ़ राज्य से कई राज्यों से होकर प्रातः दुद्धी पहुंचा दो युवाओं का तिरंगा यात्रा।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ( ब्यूरो चीफ)

– दुद्धी सोनभद्र दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत आज प्रातः लगभग 9 बजे दुद्धी सोनभद्र रायपुर छत्तीसगढ़ से 7 अक्टूबर 2021 को 28 राज्यों अर्थात भारत भ्रमण पर अजितेश शर्मा एवं सौरव देवांगन दोनों युवाओं की जोड़ी पर्यावरण संरक्षण- जल, वायु प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग से मानव जाति पशु पक्षियों की रक्षा के लिए हाथों में तिरंगा लेकर पैदल ही सन 2021 में घर परिवार छोड़कर पहुंची।

जहां मौके पर मौजूद नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह,डी सी एफ चेयरमैन सुरेंद्र कुमार अग्रहरि, डी सी एफ डायरेक्टर संजीव तिवारी,जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक मंडल दुद्धी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सुमित कुमार सोनी, भाजपा नेता पंकज अग्रहरि आदि द्वारा माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम कर अभिनंदन वंदन एवं स्वागत किया गया l तत्पश्चात अतिथि देवो भवः की परंपरा का निर्वाह करते हुए सूक्ष्म जलपान दोनों को कराया गया l ज्ञात कराना हैं की 7 अक्टूबर 2021 से अब तक 616 दिन की यात्रा अजितेश शर्मा एवं सौरव देवांगन कर चुके ।

दिलों में पर्यावरण संरक्षण का जज्बा लिए छत्तीसगढ़ राज्य से उड़ीसा, बंगाल, सिक्किम, आसाम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, आसाम, बंगाल बिहार, झारखंड, होकर आज दुद्धी सोनभद्र उत्तर प्रदेश पहुंची l नगर पंचायत चेयरमैन एवं भाजपा नेताओं नें उत्साह पूर्वक स्वागत कस्बा दुद्धी थाने कें पास किया l इस मौके पर विष्णु कांत तिवारी एडवोकेट, कृष्ण कुमार अग्रहरी, वेद कुमार अग्रहरि,राहुल कुमार, शैलेश कुमार आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।
