दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने नगर पंचायत दुद्धी का विस्तार करने की मांग विधायक से की।

- ग्राम जाबर, मल्देवा , खजुरी, डुमरडीहा,बीडर व ग्राम धनौरा कें आंशिक विभाग को मिलाकर हो विस्तार।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी (ब्यूरो चीफ) सोन प्रभात न्यूज़
दुद्धी सोनभद्र। दुद्धी विधानसभा क्षेत्र 403 दुद्धी के विधायक माननीय रामदुलार सिंह गौड़ को भेजे पत्र में नगर पंचायत दुद्धी का विस्तार सटे ग्राम पंचायत मल्देवा, बीडर, जाबर, खजुरी व धनौरा के आंशिक भूभाग को मिलाकर नगर पंचायत दुद्धी स्थापित 7 फरवरी 1978 को विस्तार किए जाने की मांग माननीय से की हैं। विगत माह भेजें पत्र में नगर पंचायत दुद्धी में शामिल होने वाले पूरब कनहर नदी सीमा, पश्चिम राजखड़ घाटी सीमा, उत्तर लौंआ नदी सीमा, दक्षिण ठेमा नदी सीमा विस्तार का रूपरेखा दिया गया हैं।

दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामपाल चौधरी ने मांग किया है कि नगर पंचायत का विस्तार जनहित में किया जाना आवश्यक है। ज्ञात कराना है कि नगर पंचायत गठन के बाद कई ऐसे नगर पंचायत नगर पालिका अब तक बना दिए गए परंतु अंत्योदय स्वरूप दुद्धी नगर पंचायत उत्तर प्रदेश की अंतिम नगर पंचायत है। जिसका विस्तार जनहित में कराया जाना न्याय संगत होगा। माननीय विधायक माननीय मुख्यमंत्री महोदय जनहित के प्रकरण का संज्ञान लें और नगर पंचायत का विस्तार कराने में मदद करें।